पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज, कमलनाथ की प्रेस वार्ता में था मौजूद
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती 20 मार्च को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के तौर पर आखिरी बार कमलनाथ ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। बता दे कि कमलनाथ की इस प्रेस वार्ता में कई विधायक, मंत्री, नेता समेत अन्य लोग मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि इसी प्रेस वार्ता में एक पत्रकार भी मौजूद था जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे।
बता दे कि 25 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज के बारे में पता चला था। यह मरीज राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार की बेटी थी, जो हाल ही में लंदन से लौटकर आई हैं। इसके दूसरे ही दिन पिता में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला था।
इसी बीच खबर है कि उस पत्रकार के खिलाफ अब FIR दर्ज की गई हैं।
इससे पहले ये खबर सामने आते ही प्रशासन ने तत्काल पत्रकार और उनके परिवार समेत इनके संपर्क में आए लोगों से होम क्वारेंटाइन की अपील की थी। सभी की जांच भी कराई गई थी।
बताते चले कि प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला हैं। अब तक 02 (एक इंदौर, एक उज्जैन) की मौत, 39 पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं। जिसमें जबलपुर: 08, इंदौर: 20, भोपाल-03, उज्जैन : 04, शिवपुरी-02, ग्वालियर-02 कोरोना पॉजिटिव पाये गए।