सभी खबरें

भाजपा की सरकार में नहीं होगा अहित, सीएम शिवराज और सिंधिया ने अतिथि विद्वानों से नियमितीकरण का वादा किया है तो जरूर पूरा करेंगे:- वित्त मंत्री

भाजपा की सरकार में नहीं होगा अहित, सिंधिया ने अतिथि विद्वानों से नियमितीकरण का वादा किया है तो सरकार वादा जरूर पूरा करेगी :- वित्त मंत्री

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:– 1 दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने विभागों का बंटवारा किया, जगदीश सिंह देवड़ा को वित्त मंत्रालय सौंपा गया… 
 मीडिया द्वारा हाल ही में वित्त मंत्री पद की शपथ प्राप्त किए जगदीश सिंह देवड़ा से जब सवाल किया गया कि टीकमगढ़ के एक जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अगर अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण नहीं होता है तो वह सड़कों पर उनके साथ उतरेंगे, पर अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण अभी तक नहीं हो पाया है इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी पर कांग्रेस ने उनकी एक न सुनी और अधिक विद्वानों का नियमितीकरण नहीं किया.. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने के बाद अतिथि विद्वानों से वादा किया था कि वह जल्द से जल्द फॉलन आउट अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण कराएंगे… तो अतिथि विद्वानों के हित में जल्द से जल्द फैसला लिया ही जाएगा

 भारतीय जनता पार्टी किसी का भी अहित नहीं करेगी
 सभी के साथ न्याय होगा…

 अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि 8 महीने से फॉलन आउट अतिथि विद्वानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. अब तक हमारे 5 फॉलन आउट अतिथि विद्वान साथियों ने आर्थिक स्थिति बिगड़ जाने की वजह से खुद को मौत के मुंह में झोंक दिया… अतिथि विद्वान मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं.. 
 हम सब की शिवराज सिंह चौहान की सरकार से उम्मीद है कि वह हमें निराश नहीं करेंगे
 शिवराज सिंह चौहान जब हमारे धरना स्थल पर आए थे तो उन्होंने कहा था कि टाइगर जिंदा है.. 
 और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राज्य में एक टाइगर नहीं अब तो टाइगर आ चुके हैं… 
 जिसके बाद हम लगातार उम्मीद लगा रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द से जल्द फालेन आउट अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण करें..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button