सभी खबरें

Bhopal :- चलिए लगता है कमलनाथ जी का ध्यान किसानों के नुकसान की तरफ़ पड़ ही गया,जानिए सीएम ने किसान हित में क्या कहा

  • कमलनाथ का ध्यान आखिर कर किसानों के दुःख पर पड़ गया
  • सीएम ने कहा किसान भाई चिंता न करें
  • प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है

भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- लगातार हॉर्स ट्रेडिंग(Horse Trading) को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान चालू है। आरोप प्रत्यारोप के इस सिलसिले के बीच मौसम ने भी अपना रुख बदला था जिससे किसानों को भरी नुकसान हुआ। प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब हो गई।
कल ट्वीट के माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma) ने भी कमलनाथ पर तंज कसा था कि वह किसानों के हित में कुछ भी नहीं कर रहे हैं।
अब लगता है हॉर्स ट्रेडिंग से हटकर मुख्यमंत्री ने सोचना शुरू कर दिया है।
आज ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ ने कहा कि “प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश व ओलवृष्टि की खबरें प्राप्त हुई है
इससे किसान भाइयों की फ़सलो को नुक़सान पहुँचा है
किसान भाईं घबराये नहीं,चिंतित ना हो,प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है
सर्वे के निर्देश दे दिये गये है
नुक़सान की भरपाई होगी
संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।”

प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश व ओलवृष्टि की खबरें प्राप्त हुई है
इससे किसान भाइयों की फ़सलो को नुक़सान पहुँचा है
किसान भाईं घबराये नहीं,चिंतित ना हो,प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है
सर्वे के निर्देश दे दिये गये है
नुक़सान की भरपाई होगी
संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020

“>http://

अब देखना यह है कि क्या वाक़ई में सरकार साथ खड़ी है या उनके ये वायदे भी फ़र्ज़ी हैं। क्योंकि इससे पूर्व भी कमलनाथ सरकार ने वायदे करके जनता को प्रलोभन दिया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button