Corona के नए XE वैरिएंट के तेज़ी से फैलने की आशंका, MP में अलर्ट जारी
भोपाल : दुनिया में एक बार फिर चौथी लहर XE वैरिएंट के साथ फैल रही है, बताया जा रहा है XE ओमिक्रॉन के दोनों सब-वैरिएंट का हाइब्रिड है। शुरूआती रिसर्च के मुताबिक, जांच के दौरान XE वैरिएंट की पहचान करना काफी मुश्किल होता है। XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो वैरिएंट से मिलकर बना है। इसलिए इसके लक्षण भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलते-जुलते बताए जा रहे है।
इसी बीच मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाडे़ ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और सीएमएचओ को नए वैरिएंट को लेकर विशेष सतर्कता बरतने काे कहा है। पड़ोसी राज्यों में इस वैरिएन्ट के मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में यह अलर्ट जारी किया गया है।
कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर डेल्टा वैरिएंट की तरह ही XE वैरिएंट के ट्रांसमिशन रेट हाई होने के कारण इसके तेजी से फैलने की आशंका है। इससे पहले चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने भी कुछ दिनों पहले साफ कर दिया था कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सतर्क है, भले ही प्रदेश में अभी कोई वैरिएंट XE का मामला न हो।