विदिशा में पिता-बेटी आत्महत्या का मामला: CM शिवराज ने पीड़ित परिवार से की बात, बुलाया भोपाल

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के ग्राम दुपारिया में धीरेंद्र गोस्वामी और उनकी बेटी रक्षा गोस्वामी द्वारा आत्महत्या करने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक की पत्नी कमर बाई और बेटे अभिषेक से मोबाइल फोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि छेड़छाड़ से तंग आकर डेढ़ महीने पहले दुपारिया निवासी रक्षा गोस्वामी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं कार्रवाई नहीं होने और आरोपियों द्वारा धमकाने के कारण पिछले गुरुवार को रक्षा के पिता धीरेंद्र गोस्वामी ने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे थी इसी के अगले दिन ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया था। इससे पहले रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने फोन पर पीड़ित परिवार से बात की थी और मदद का भरोसा दिलाया था।

सीएम शिवराज ने मृतक धीरेंद्र गोस्वामी के बेटे अभिषेक से फोन पर बात करते हुए कहा कि,बेटा चिंता मत करो, मामा आपके साथ है। इस मामले में पूरा न्याय करेंगे, परिवार की मदद कर फिर खड़ा करेंगे।उन्होंने पीड़ित परिवार को भोपाल सीएम हाउस में आमंत्रित करते हुए कहा कि आप लोग भोपाल आ जाओ। जो भी जरूरत होगी, उसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने दोहराया कि वे पीड़ित पक्ष की हर संभव मदद करेंगे।

Exit mobile version