गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में मचे बवाल पर प्रदेश में सियासत : मंत्री और पूर्व मंत्री ने कही ये बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई। पुलिस ने कई स्थानों पर लाठीचार्ज किया। किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ शरारती लोग दिल्ली के भीतर बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान किसान और पुलिस कर्मियों में काफी झड़पें हुईं। किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद कई स्थानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, वहीं कुछ किसानों ने पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की।
अब इस मामले को लेकर देश सहित प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं। प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और शिवराज सरकार के मंत्री कमल पटेल ने इस मामलें को लेकर बयान दिया हैं।
मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा विपक्षी दल शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए।
वहीं, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि उपद्रवियों की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए। इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लाल किले पर आराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए।
जीतू पटवारी ने किसान आंदोलन को कांग्रेस का अप्रत्यक्ष तरीके से समर्थन जारी रखने की बात कही हैं।