किसान आंदोलन में "किराए की भीड़"!! नज़ीर मोहम्मद बनें सिक्ख किसान, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

किसान आंदोलन में “किराए की भीड़”!! नज़ीर मोहम्मद बनें सिक्ख किसान, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- 26 नवंबर को मुख्य रूप से पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन किया. यह आंदोलन लगातार जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक ऐसे किसान को दिखाया जा रहा है जो पहले मोहम्मद नजीर के नाम से फेसबुक पर था और फिर वह सिख किसान बनकर आंदोलन में शामिल हो गया है..
हालांकि इस तरह के तस्वीरों की “द लोकनीति” पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्य रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह इस तरह से दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है.
सिर्फ इतना ही नहीं शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल शाहीन बाग वाली दादी भी किसान आंदोलन में शामिल है. इनकी फोटो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है..
सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. लोगों ने कहा कि किसान आंदोलन देशविरोधी गद्दारों द्वारा प्रायोजित है??
किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी गैंग सक्रिय हो चुकी है,, आज एक कथित किसान 'नजीर मोहम्मद' को गिरफ्तार किया गया जो दिल्ली दंगों में भी शामिल था,, वो यहां अपनी पहचान सुखविंदर सिंह बताकर पंजाबी पगड़ी बांधकर हंगामा कर रहा था..