एक्टर फराज खान नहीं रहे, बेंगलुरु के अस्पताल में ली आखिरी सांस

एक्टर फराज खान नहीं रहे, बेंगलुरु के अस्पताल में ली आखिरी सांस
आज एक्टर फराज खान का लम्बे वक़्त की बीमारी के बाद निधन हो गया.
46 वर्ष के फराज खान ने बेंगलुरु के अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से शोक की लहर डूब गई..
पूजा भट्ट ने किया ट्वीट :-
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा है- भारी दिल के साथ मुझे ये बताना पड़ रहा है कि फराज खान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आप सभी की मदद और दुआ के लिए शुक्रिया. उनके परिवार के लिए सभी प्रार्थना करें. उनके जाने के बाद जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना अब मुमकिन नहीं होगा. वहीं एक और ट्वीट कर पूजा भट्ट ने उम्मीद जताई है कि फराज के गाने हमेशा याद रखे जाएंगे और हमेशा लोगों के दिल में बजते रहेंगे.
फराज खान ने मेहंदी इत्यादि फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने मेहंदी, फरेब, दुल्हन बनू मैं तेरी, चांद बुझ गया जैसी कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन बीते कुछ समय से एक्टर की तबीयत ख़राब चल रही थी. एक साल से उनका इलाज जारी था…
जिसके बाद आज उनका इलाज के दौरान निधन हो गया