सभी खबरें

Delhi Live : पीएम मोदी ने दिया नया नारा, विविधता में एकता, भारत की विशेषता

नई दिल्ली / खाईद जौहर – देश भर में हो रहे नागरिकता कानून के विरोध के बीच आज पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता समेत वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित कर रहे हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक नया नारा लगवाया।  उन्होंने नारा दिया- विविधता में एकता, भारत की विशेषता। 

रामलीला मैदान पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला हैं। पीएम ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोग CAA पर झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा हैं। 

पीएम मोदी ने देश भर में हो रहे CAA कानून के विरोध पर कहा कि दिल्ली में कुछ लोगों को उकसाने वाली बातें कही गई हैं और इसके लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर आग लगाने की कोशिश की गई। जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया हैं। 

PM मोदी ने कहा कि मैं उनसे जानना चाहता हूं, क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था किस तरफ है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोल कर मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button