सभी खबरें

Congress के वरिष्ठ नेता का निधन, PM Modi ने जताया दुःख

गुजरात – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इसी बीच गुजरात (Gujarat) से कांग्रेस खेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior congress leader) और पूर्व विधायक घारसी खानपुरा (Former MLA Gharsi Khanpura) का कोरोना (Corona) से निधन हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों गुजरात (Gujarat) में बनासकांठा जिले के कांकरेज के पूर्व विधायक घारसी खानपुरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन महेता हॉस्पिटल (Mehta Hospital) में भर्ती करवाया गया था, जहां मंगलवार (Tuesday) को उनका निधन हो गया।

पूर्व विधायक घारसी खानपुरा (Former MLA Gharsi Khanpura) के निधन की खबर आते ही कांग्रेस (Congress) में शोक लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने भी उनके निधन पर शोक जताया हैं। 

सीएम रूपाणी (Vijay Rupani) ने ट्वीट कर कहा – परम कृपालु परमात्मा उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे।

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – कांकरेज के विधायक घारसी खानपुरा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा बनासकांठा जिले के कांकरेज के पूर्व विधायक घारसी खानपुरा के अवसान से दुख हुआ। शोकग्रस्त परिवार और उनके शुभेच्छुओं को सांत्वाना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

इधर, कांग्रेस पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button