भोपाल सांसद के लेटर हेड से बनाई फर्जी नोटशीट और भेजी cm हाउस
मध्यप्रदेश/भोपाल:– प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंची ट्रांसफर अर्जी कि फर्जी नोटशीट,जिसमे भोपाल सांसद के असली साइन और लेटर की कॉपी कर बना दी नकली नोटशीट। इस चिट्ठी में लेटर से लेकर पत्र क्रमांक फर्जी था। चिट्ठी में चार बिंदुओं के आधार पर यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इधर,मामले कि जानकारी जैसे ही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच के ASP से बात कर इस मामले के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए.हालही में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले को लेकर विभागों में खींचतान चल रही थी। क्या इन्ही किसी विभाग के लोगो ने तो ये फर्जी काम को अंजाम तो नहीं दिया शक की सुई कर्मचारियों और अधिकारीयों पर भी गिरे गी। लेकिन अभी तक क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज नहीं की है।
सम्भावना जताई जा रही है कि आरोपी ने सांसद के नाम से किसी को जारी अनुशंसा पत्र की कॉपी को स्कैन किया होगा। इसके बाद उसने साइन और लेटर हेड के बीच में मैटर बदल दिया होगा। हालांकि क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि यह लेटर कैसे बनाया गया।