सभी खबरें

चुनाव आयोग सख्त, दिए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों पर FIR दर्ज करने के आदेश, यहां का मामला

राजगढ़/ब्यावरा – मध्यप्रदेश की इन 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक सीट राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट हैं। जो कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद रिक्त हुई हैं। अब इस सीट पर उपचुनाव होना हैं। जहां भाजपा की और से यहां नारायण सिंह पवार मैदान में है तो वहीं, कांग्रेस ने यहां से रामचन्द्र दांगी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं।

हालही में बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार और कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन इस दौरान खुलेआम कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई। दोनों प्रत्याशीयों ने सैकड़ो की भीड़ साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

जिसके बाद अब चुनाव आयोग सख्त हो गया हैं। चुनाव आयोग ने इनपर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन में धारा 51 व 188 के तहत मामला दर्ज किया हैं। 

कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

बता दे कि कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का निधन भी कोरोना के चलते हुआ था। कोरोना को लेकर ब्यावरा की स्थिति चिंताजनक हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी का ऐसा जुलूस निकलना मौत को दावत देने जैसा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button