महाराष्ट्र और हरियाणा में हुआ चुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 अक्टूबर को मतदान, 24 को होगी मतगणना
नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर चुनावी मौसम आ गया हैं। आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। जिसके तहत महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 27 सितंबर को जारी होगी।
चुनाव आयोग ने इन तरीकों का ऐलान करते हुए बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा का मतदान 21 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया गया हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं।
गौरतलब है कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर रखी गई है, जबकि स्क्रूटनी 5 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभी की कुल 288 सीटें हैं जबकि हरियाणा में सीटों की संख्या 90 हैं।