प्रशासन बेखबर! महामारी के दौर में भी दुकानदारों के लूट का शिकार हो रहे हैं ये लोग
साईं खेड़ा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट:- सांईखेडा नगरवासी एवं आसपास के ग्रामवासी ज्यादा रेट में खाने-पीने की सामग्री लेने को मजबूर साईंखेड़ा नगर में इस समय किराना दुकान व्यापारियों द्वारा लोगों के साथ लूटमार का कारोबार जोरों से चल रहा है यहां 20 की चीज 40 में मिल रही है वही खाने पीने का सामान से लेकर हर चीज में बढ़ोतरी की गई है शासन प्रशासन द्वारा नगर के व्यापारी और दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि लोग नियम के अनुसार लोगों को सामान उपलब्ध कराएँगे. इस विपदा की घड़ी में लोग वैसे ही बेरोजगार होकर घरों में बैठे हुए हैं वहीं छोटा-मोटा खाने पीने का सामान लेने अगर दुकानदारों के पास जाते हैं तो दुकानों द्वारा दोगुना रेट से सामान बेचा जा रहा है. वहीं प्रशासन को इस बात की कोई खोज खबर नहीं है.
नगरवासियों ने किया प्रशासन से मांग:-
शासन प्रशासन से मांग है कि सांईखेडा नगर में व्यापारियों द्वारा गरीब जनता से लेकर नगरवासी एवं आसपास के लोगों के साथ लूटमार का कारोबार जोरों से चल रहा है शासन प्रशासन से निवेदन है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
विपदा की घड़ी में जहां देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वहीं यह व्यापारी द्वारा लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जनता जनार्दन तो मजबूर होकर सामान तो लेना ही पड़ेगा लेकिन शासन प्रशासन अगर सख्ती बरतें का तो गरीब जनता जनार्दन क्षेत्रवासी चैन की सांस ले सकेंगे।