बड़ी लापरवाही:- बैतूल में महिला को दे दिया कोरोना वैक्सीन का डबल डोज, परिजनों में छाया खौफ

बड़ी लापरवाही:- बैतूल में महिला को दे दिया कोरोना वैक्सीन का डबल डोज, परिजनों में छाया खौफ
बैतूल:- बैतूल जिले में एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है.जहां पर एक 70 साल की वृद्ध महिला को नर्स ने कोरोना वैक्सीन के डबल डोज एक ही बार में लगा दिए. सिर्फ इतना ही नहीं वैक्सिन का डबल डोज देने के बाद भी आधे घंटे तक ना तो वृद्धा को ऑब्जर्वेशन में रखा गया ना ही उसकी तरफ किसी और ने ध्यान दिया.
लापरवाही का यह पूरा मामला बैतूल के आईटीआई वैक्सीन सेंटर पर सामने आया है. जब कोवैक्सीन का दोनों डोज़ एक बार में महिला को लगा तो परिजनों में खौफ छा गया.परिजन आनन-फानन में वृद्ध महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.जहां उनका चेकअप किया गया. महिला के बेटे रघुनाथ डोंगरे ने बताया कि वे अपनी मां सया बाई डोंगरे को वैक्सीन लगवाने आईटीआई सेंटर पर को लेकर गए थे जहां नर्स ने उन्हें एक ही बार में corona के दो इंजेक्शन लगा दिए. बाद में जब रघुनाथ ने नर्स से पूछा तो उन्होंने इस पूरे मामले पर सारी कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया.