सभी खबरें

डोनाल्ड ट्रंप ने की नेशनल इमर्जेंसी की घोषणा, 50 अरब डॉलर खर्च करेगी सरकार

 डोनाल्ड ट्रंप ने की नेशनल इमर्जेंसी की घोषणा, 50 अरब डॉलर खर्च करेगी सरकार

कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के कारण अब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस को इमर्जेंसी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही अब अमरीकी सरकार अब आपदा राहत के काम में 50 अरब डॉलर का खर्च कर सकेगी. साथ ही सरकार अब अलग अलग राज्य सरकारों और प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय कर काम करेगी. शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लोग साफ सफाई की पूरा ध्यान रखें, बेहद ज़रूरी न होने पर यात्रा न करें और एक जगह इकट्ठा होने से बचें. आने वाले सप्ताह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकें. उप राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका सभी यूरोपीय देशों से आने जाने वाली उड़ानों को फिलहाल रद्द कर रहा है. साथ ही दूसरे देशों से आ रहे सभी लोगों की प्रारंभिक जांच हवाई अड्डों पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध पाए गए हैं और इस कारण सरकार और लोगों की जांच और इलाज के काम में तेज़ी लाएगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button