सभी खबरें
Dilip Mandal के समर्थन में ट्वीटर पर जुड़ रहा है काफ़िला
- #STAND_WITH_दिलीपमंडल ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है
दिलीप मंडल पिछले कई दिनों से चर्चा में है. ताज़ा मामला माखनलाल चतुर्वेदी विवि से जुड़ा है. जहाँ कुछ छात्रों ने प्रोफेसर दिलीप मंडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उनके समर्थन में लोग ट्वीटर पर उतर आये है. हैशटैग #STAND_WITH_दिलीप मंडल ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ अभी तक 15 हज़ार ट्वीट किए जा चुके है.