MP पुलिस के संरक्षण में हो रही थी डीजल चोरी, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जबलपुर: वैसे तो पुलिस अपराधों पर लगाम कसने का काम करती है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस खुद आगे रह कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया हैं, जहाँ जिले के शहपुरा पास टेंकर से पेट्रोल चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से सैकड़ों लीटर पेट्रोल और एथेनॉल जप्त किया है। खास बात यह है कि एसपी के निर्देश पर जबलपुर से आकर पुलिस की टीम ने पूरी कार्रवाई कर डाली और शहपुरा थाना पुलिस को भनक भी नही लगी।
यह है पूरा मामला
जबलपुर SP बहुगुण को मुखबिर से सूचना मिली कि शहपुरा के पास एक खेत में टेंकर खड़ा कर उसमें से पेट्रोल निकालकर बेचने की तैयारी की जा रहीं है। सूचना मिलते ही एसपी ने धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी की निर्देश दिए। SP के निर्देश पर SI सतीश झरिया ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खीरका खेड़ा के पास बने खेत में छापा मारते हुए एक टेंकर को जप्त किया। इस दौरान पुलिस को टेंकर में साढ़े चार सौ लीटर पेट्रोल मिला, इसके अलावा डेढ़ सौ लीटर एथेनॉल जप्त करते हुए पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पेट्रोल निकालकर मिलाते थे एथेनॉल
पुलिस जब मौके पर दबिश दी तो वहां पर सीधी निवासी टेंकर चालक जितेंद्र और छोटू के साथ तीन अन्य युवक जिनके नाम शब्बीर, सचिन और शैलेन्द्र भी मिलें जो कि चोरी का पेट्रोल खरीदने आए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग कई सालों से प्लांट से निकलने वाले टेंकर का पेट्रोल खरीदकर उसमें एथेनॉल मिला देते थे।