बीजेपी नेता को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाया किस्सा, बोले- ब्रह्मण्ड में इतनी सी औकात

भोपाल। विश्व बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहतें हैं। एक बार फिर उन्होंने बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन का नाम लिए बिना ही हमला बोला हैं। बीजेपी के एक नेता को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कथा पंडाल में श्रद्धालओं को एक सुनाया वाक्या। और कहा कि मंत्री जी आए उन्हें धक्का लगा, धक्का लगता ही है। ब्रह्मण्ड में इतनी सी औकात।
बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसने को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षा कर्मियों ने मंच पर आने से रोक दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं उनकी बेटी ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कार्यक्रम को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की थी। मामला तूल पकड़ा और बात राजधानी भोपाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक बात पहुंची तो उन्होंने घटना के संबंध में यू-टर्न ले लिया था।