सभी खबरें

ढीमरखेड़ा: सोसायटी ऑपरेटर के पद पर रहते हुए कर रहा मीडिया का काम

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा  की ग्राम पंचायत दशरमन के सरपंच ने लगाया आरोप छोटे भाई का ट्रांसफर कराने दबाव डालकर मांग रहा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने पर कर रहा ब्लैकमेल, एसडीएम को दी लिखित शिकायत 
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दशरमन में ऑपरेटर के पद पर काम करने वाला एक युवक शासन से मानदेय तो ले रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ मीडिया का भी काम कर रहा है। वह खुद को एक वेब पोर्टल का ब्यूरो चीफ बताकर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है। सरपंच ने संबंधित युवक की लिखित शिकायत ढीमरखेड़ा एसडीएम से की है।
 ग्राम पंचायत दशरमन के सरपंच पुनऊ राम मांझी ने  ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी को दी लिखित शिकायत में बताया है कि सौरभ गर्ग सेवा सहकारी समिति दशरमन में ऑपरेटर के पद पर है। इसके साथ-साथ वह अपने आप को एक वेब पोर्टल पुलिस वाला का ब्यूरो चीफ कटनी बताते हुए उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। वर्तमान में इसका भाई साकेत गर्ग रोजगार सहायक के पद पर संकुई में पदस्थ है। गांव में ही वह कियोस्क ब्रांच चलाता है। पूर्व में पास की ग्राम पंचायत घाना में रहते हुए उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभांवित हितग्राहियों की मजदूरी का पैसा चेक करने के बहाने फर्जी तरीके से अंगूठा लगवा कर गबन करने की पूर्व में अनेकों शिकायत मिली थीं। इसी के कारण सौरभ गर्ग द्वारा ग्राम पंचायत दशरमन में भाई का ट्रांसफर करवाने के लिए मुझसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था। मेरे द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न देने पर मुझे ब्लैकमेल करने की धमकी दी जा रही है तथा मेरी झूठी शिकायत कर बार-बार संबंधित ब्लैकमेल कर रहा है। एक सहकारी समिति का ऑपरेटर होते हुए पत्रकारिता करने की धाक जमाई जा रही है जिससे क्षेत्र के लोग भी परेशान है यह एक बड़ा प्रश्न है कि एक संस्था का कर्मचारी होने के साथ-साथ एक समय पर दो काम कैसे किए जा सकते हैं? सहकारी संस्था में ऑपरेटर के पद पर रहते हुए शासन से मानदेय के रूप में राशि भी ली जा रही है और दूसरी तरफ पत्रकारिता की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। आप ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button