अब लुटेरों के हाथ लगे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के निजी सचिव, लाखों की हुई चोरी
धार – मध्यप्रदेश में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक ये वारदातें आम आदमियों के साथ होती थी, लेकिन अब मंत्रियों के साथ भी इस तरह की घटनाए सामने आने लगी हैं। बता दे कि अब बदमाशों के हाथ जनसंपर्कमंत्री के निजी सचिव आनंद भट्ट लगे। जिनके साथ लाखों की लूट की खबर हैं।
जानकारी के अनुसार भोपाल के टीटी नगर निवासी आनंद भट्ट परिवार के साथ झाबुआ जा रहे थे। तभी इन शातिर बदमाशों ने तिलरा थाना के पेट्रोप पंप के पास रापी लगाकर कार के पहियों को पंचर कर दिया। इसके बाद करीब 6 बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकरी के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने आनंद की पत्नी नीलू भट्ट, बेटी नूपुर और ड्राइवर को डरा धमका कर मारपीट कर सोने चांदी के जेवर, टॉप्स, गले की चेन कान के टॉप्स दो हाथ घड़ी, कपड़े, दस्तावेज, सोने के मंगलसूत्र व ₹10000 नगद लूट ले गए। खबरों के मुताबिक लगभग 3 से 4 लाख तक के माल लूट की गई हैं।
फिलहाल इस पुरे मामले की जांच में पुलिस लगी हैं।