सभी खबरें

धार : जनसम्पर्क विभाग की विज्ञापन व्यवस्था हुई ऑनलाइन

जनसम्पर्क विभाग की विज्ञापन व्यवस्था हुई ऑनलाइन
      धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : 
जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी शासकीय विभागों की निविदा और प्रदर्शन विज्ञापन व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है, सभी विभाग अपने यूजर आईडी का उपयोग करके dpradvt.mpinfo.org    पर भेज सकेंगे। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि समाचार माध्यमों और शासकीय विभागों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञापन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।  यह व्यवस्था लागू होने से शासकीय विभाग अपने मुख्यालय के माध्यम से विभिन्न कार्यों से संबंधित निविदा तथा प्रदर्शन विज्ञापन अब ऑनलाइन भेज सकेंगे। निविदा के प्रकाशन की कार्रवाई होने पर निविदा का जी नंबर और किन-किन समाचार पत्रों में निविदा का प्रकाशन कराया गया है इसकी सूचना भी तुरंत संबंधित विभाग को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद सभी शासकीय विभागों अपने कार्यों में गति आएगी। इस नवीन व्यवस्था के तहत निविदा प्रकाशन के लिए बाई पोस्ट या संदेश वाहक के माध्यम से भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।  इससे शासकीय धन और समय की बचत होगी। संचालनालय द्वारा विशेष अवसरों (गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस) पर जारी किये जाने वाले विज्ञापन के लिये अबआवेदन भी ऑनलाइन लिये जाएंगे। विज्ञापन सूची के बाहर के दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं को वर्ष में दो बार दिए जाने वाले विज्ञापनों के लिए आवेदन भी ऑनलाइन किए जा सकेंगे। आवेदन dpradvt.mpinfo.org   पर 20 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक कर सकेंगे। आवेदन करने में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए कार्यालयीन समय में टेलीफोन नंबर 0755-4096300, 4096219 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button