बेंगलुरु मेट्रो के बाद हैदराबाद मेट्रो ने महिलाओं को दी mirchi spray रखने की इजाज़त

BMRCL मेट्रो के बाद हैदराबाद मेट्रो ने महिलाओं को दी mirchi spray रखने की इजाज़त
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के बाद हैदराबाद मेट्रो रेल ने भी मेट्रो में सफ़र के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए MIRCHI SPRAY साथ रखनें की अनुमति दे दी हैं |
दोनों शहरो में मेट्रो प्रशासन द्वारा यह फ़ैसला हैदराबाद के क़रीब पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप व हत्या के बाद लिया गया हैं |
बेंगलुरु : मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के बाद हैदराबाद मेट्रो रेल ने भी मेट्रो में सफ़र के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए MIRCHI SPRAY साथ रखनें की अनुमति दे दी हैं |
दोनों शहरो में मेट्रो प्रशासन द्वारा यह फ़ैसला हैदराबाद के क़रीब पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप व हत्या के बाद लिया गया हैं |
वही इसमें अब लोगों का समर्थन भी मिल रहा हैं, क्योंकि सरकार कोई रक्षा नहीं कर सकती ,सरकार के बड़े -बड़े पद में नेता, बैठे हुए विधायक, सांसद ,
सब बलात्कार कर सकते हैं लेकिन समाज औऱ समाज आपकी रक्षा नहीं कर सकता ,इसलिए अब इस युग के हिसाब से जीना होगा|
अब समय आ गया की आपको खुद के लिए खड़ा होना होगा |
भक्त बैनर्जी (bhakt banerjee) का पुराना tweet –#TheDeshBhakt
While police/people/society learn how to respect women – do keep a Pepper Spray in your hand. Page3 DelhiTOI pic.twitter.com/3FkGzsFoNe
— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) September 21, 2013