MP में Dengue का डंक, 3 हज़ार से ज़्यादा मामलें, मंदसौर बना हॉट स्पॉट, चिंता में सरकार
- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच डेंगू ने बढ़ाई सरकार की चिंता
- मध्यप्रदेश के कई जिलों में डेंगू ने बरपाया कहर
- मंदसौर बना डेंगू का हॉट स्पॉट
- सीएम ने की 'डेंगू से जंग, जनता के संग' अभियान की शुरुआत
भोपाल/खाईद जौहर : मध्यप्रदेश के जबलपुर, रतलाम, आगर मालवा, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर, सिवनी में डेंगू मरीजों की बड़ी संख्या मिल रही है। जानकारों का कहना है कि सरकारी आंकड़ों से दोगुने लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। वहीं, कई जिलों में मौत के बावजूद उसे रिकॉर्ड में नहीं लिया जा रहा। मिले आकड़ो के अनुसार प्रदेश में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, मंदसौर डेंगू का हॉट स्पॉट बना हुआ है।
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई जिलों में डेंगू के मरीजों की संख्या में देखी जा रहीं बढ़ोतरी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त से डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्शन प्लान बनाता है। इसमें पानी स्टोर करने वाले घर, छत, गमले, खाली पड़े प्लाट में पानी जमा होने पर उनका सर्वे कर लार्वा को पनपने से रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया जाता है। इसमें लापरवाही के कारण ही मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। साफ है कि न तो इलाकों में लार्वा सर्वे कर उसे नष्ट करने का काम ठीक से हुआ और न ही फॉगिंग की गई।
इधर, बुधवार को प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 'डेंगू से जंग, जनता के संग' अभियान की शुरुआत की थी। इसमें जनता ही सहभागिता के साथ डेंगू को नियंत्रित किया जाएगा।