ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंमेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

प्रदेश में बेकाबू हुआ डेंगू;एक साथ बड़ी मात्रा में नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण ने स्वास्थ्य महकमे के साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच ग्वालियर में एक 8 साल की मासूम बच्ची की डेंगू से मौत हो गई। जयारोग्य और जिला अस्पताल में पहली बार 252 सैंपल की जांच हुई हुई जिसमें 82 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई।

डेंगू पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 30 मरीज़, अन्य जिलों के 52 मरीज़ शामिल हैं। ग्वालियर में ,इस सीजन में ,पहली बार डेंगू  मरीजों की संख्या 30 के पार पहुंच गई है। इससे पहले तक अधिकतम एक साथ 23 मरीज मिले थे। 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक शहर में डेंगू के 318 मरीज मिले हैं, वहीं 100 से 200 मरीज होने में मात्र 16 दिन लगे हैं।  200 से 300 होने में 13 दिन लगे। 300 से 400 की संख्या 7 दिन में ही पहुंच गई। हालांकि ,अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 401 हो गया है।

राजधानी भोपाल में डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 410 पहुंच गया है जिसमें 6 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंदौर की बात करें तो शहर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 260 पहुंच गया है जिसमें 165 पुरुष, 95 महिला और 27 बच्चे शामिल हैं। वहीं मंगलवार को 8 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसमें 7 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button