स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि की मांगो को लेकर प्रदर्शन

द्वितीय काउंसलिंग में विकलांग प्रमाण पत्र को सम्मिलित करने की मांग
भोपाल – मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के बंगले पर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती 2018 को न्याय संगत पद वितरण के साथ पूर्ण कराने की मांग की।
साथ ही साथ विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों ने मांग की है कि द्वितीय काउंसलिंग में उनके प्रमाण पत्र को सम्मिलित किया जाए जिससे उनको भी लाभ प्राप्त हो सके प्रथम काउंसलिंग के समय वह जानकारी के अभाव में अपने प्रमाण पत्र को ऐड नहीं करा पाए थे।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में 10 वर्ष बाद हो रही शिक्षक भर्ती में नाम मात्र के पद घोषित किए गए जबकि प्रदेश में 87,630 पद रिक्त हैं जिसमें से जनजाति क्षेत्रों के 40% स्कूलों में स्थाई शिक्षक नहीं हैं जहां पर अतिथि शिक्षकों से अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है।
वहीं, पात्र अभ्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जनजातीय मंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।इसके अलावा सतपुड़ा भवन पहुंचकर आयुक्त के नाम भी ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
ज्ञात हो कि जनजातीय विभाग द्वारा 26 अगस्त से द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग से अभी द्वितीय काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है जिसको लेकर भी पात्र अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया है।