"द लोकनीति" की खबर का असर:- अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने दोबारा किया सीमांकन, हुई थी बड़ी धांधली

“द लोकनीति” की खबर का असर:- अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने दोबारा किया सीमांकन
सिवनी जिले की धनौरा तहसील अन्तर्गत हिंगवानी गांव में सीमांकन को लेकर धांधली की गयी थी.जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने दोबारा सीमांकन किया .
द लोकनीति ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था.किसान सन्तोष पिता भुवन लोधी ने निजी भूमि के साथ शासकीय भूमि पर जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जा किया था .
जिसके बाद अब राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के दल ने फिर से मापन व सीमांकन प्रक्रिया शुरू की .
और फिर किसान के कब्जे से 0.22 हेक्टेयर शासकीय चरनोई भूमि निकली. आपत्तिकर्ता को आवागमनके लिए रास्ता मिला.
राजस्व दल ने यह बात माना कि खसरा क्रमांक 351 शासकीय भूमि पर चारो तरफ से अवैध कब्जे हुए हैं .अब इस पूरे मामले पर प्रशासन की ओर से कार्यवाही का इन्तज़ार किया जा रहा है .
सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन शासकीय भूमि से कब्जा छुड़ाकर चरनोई भूमि को सार्वजनिक प्रयोजन हेतु संरक्षित करेगी या नही ???