Delhi Election – EC ने भेजा AAP नेता संजय सिंह को नोटिस, BJP पर लगाया था "बवाल" करने का आरोप
ईसी ने भेजा आप नेता संजय सिंह को नोटिस, बीजेपी पर लगाया था बवाल करने का आरोप
- आचार संहिता उल्लंघन में मामले में ईसी का आप नेता संजय सिंह को नोटिस
दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने मुकाम पर है और सभी दलों के बीच जुबानी जंग भी चुनाव के नजदीक आते तेज हो गई। इसमें सभी दलों के नेता शामिल हैं, ताजा मामला आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जुड़ा हुआ है जिन पर आरोप लगा है कि उन्होनें आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा पर मढ़ा आरोप
आप नेता संजय सिंह नें आरोप लगया था कि भाजपा 2 फरवरी को दिल्ली में बवाल कर सकती है। चूंकि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है इसीलिए चुनाव आयोग ने संजय सिंह को नोटिस भेजा है।
कल तक दें जवाब
चुनाव आयोग नें आप नेता से 7 फरवरी सुबह 12 बजे तक जवाब सौंपने को कहा है।
क्या कहा था संजय सिंह नें
संजय सिंह ने कहा व्हाट्सऐप पर बीजेपी द्वारा बहुत सारे वीडियो और मैसेज चलाए जा रहे हैं और 2 तारीख को शाहीन बाग और जामिया के इलाके में पहुंचकर एक बड़ा बवाल भारतीय जनता पार्टी कराना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में हार के डर से बौखलाई हुई है और इसी कारण वह दिल्ली का चुनाव डालना चाहती है।