सभी खबरें
केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, किराएदारों के लिए एक बड़ी राहत, अब उठा सकेंगे इस योजना का लाभ
नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा तोहफ़ा दिया हैं।
सीएम केजरीवाल ने किराएदारों को बिजली के बिल को लेकर बड़ी राहत दी हैं। अब दिल्ली में रहने वाले किराएदारों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए अब किराएदारों को मकान मालिकों से एनओसी नहीं लेनी होगी। इसके लिए उन्हें दो कागजात देना होगा, पहला रेंट एग्रीमेंट या रेंट रिसिप्ट और दूसरा उस एड्रेस पर बना कोई भी आईडी प्रूफ।
बता दे कि ये सीएम केजरीवाल की 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के तहत होगा। ये सीएम केजरीवाल की एक नई योजना हैं। जिसको आज केजरीवाल ने लांच किया हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रीपेड मीटर की होम डिलिवरी की जाएगी।