"हवा में प्रचार करने वाले जाएंगे " : अमित शाह
- केजरीवाल पर बरसे अमित शाह
- राजनैतिक स्वार्थ के कारण आयुष्मान भारत को रोकती है दिल्ली सरकार
- दिल्ली बनेगा साइकिल सिटी : साइकिल चलाना होगा फैशन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही , राजनैतिक ज़ुबानी जुंग शुरू हो गयी है |
एक रैली को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की “हवा में प्रचार करने वाले जाएंगे ” !
आगे उन्होंने कहा की केजरीवाल सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली की गरीब जनता को ठगा है | सिर्फ अपने राजनैतिक फायदे के चलते , केजरीवाल सरकार ने केंद्र की “आयुष्मान भारत योजना ” को लागु नहीं किया है | केजरीवाल सरकार यह नहीं चाहती है की दिल्ली की गरीब जनता “आयुष्मान भारत योजना” का लाभ उठाये | मोहल्ला क्लिनिक खोलकर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की आँखों में धुल झोकने का काम किया है ||
अमित शाह ने 550 करोड़ की लागत से बनने वाली 33 किलोमीटर साइकिल कॉरिडोर का शिलान्यास करते हुए कहा की “साइकिल चलाना अब फैशन होगा ” | इस कॉरिडोर से प्रदूषण पर रोक लगाया जा सकता है |
बहरहाल 08 फ़रवरी को दिल्ली विधानसभा में चुनाव होने वाली है | 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 67सीटों पर जीत मिली थी , वहीँ भाजपा को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिलीं थी | महाराष्ट्र और झारखण्ड में सरकार बनाने से चुकने वाली भाजपा के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव अहम होने जा रहा है | क्या एक बार फिर दिल्ली की जनता केजरीवाल को चुनेगी या फिर सरकार में परिवर्तन होगा !