सभी खबरें

सीएम उद्धव ठाकरे के सामने अजित पवार और अशोक चव्हाण में हुई तीखी बहस, गुस्से में बैठक से बाहर निकले अशोक, ये है बड़ी वजह!

महाराष्ट्र से खाईद जौहर की रिपोर्ट – महाराष्ट्र में महागठंबंधन की सरकार तो बन गई, मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया। लेकिन अब मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ हैं। इसी को लेकर बुधवार को अजित पवार और अशोक चव्हाण के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने कहासुनी हुई। कहा जा रहा है की नोकझोक इतनी बढ़ गई की अशोक चव्हाण बैठक से ग़ुस्से में निकल गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान अजित पवार और अशोक चव्हाण के बीच दो मंत्रालय- कृषि और ग्रामविकास को लेकर बहस हुई।

बताया जा रहा है कि बुधवार को हुई इस मीटिंग में अशोक चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव से कांग्रेस को दो मंत्रालय कृषि और ग्रामविकास को देने की मांग की। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पृथ्वीराज चव्हाण का जिक्र किया। पृथ्वीराज का नाम सुनते ही अशोक चव्हाण नाराज हो गए। अशोक चव्हाण कथित तौर पर कहा कि मैं मंत्रीमंडल का हिस्सा हूं, राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री रह चुका हूं और कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष भी था। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर कहा कि जो यहां मौजूद हैं उनके बारे में और उनके साथ ही बातचीत करें।

अशोक चव्हाण की इस बात पर अजित पवार ने उन्हें जवाब दिया, जिसके बाद वो गुस्से से बैठक से उठ कर बाहर निकल गए। अजित पवार ने उनसे कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण बड़े संयमी नेता हैं। अजित पवार ने आगे कहा कि आप लोग पहले बाहर जाकर ये तय करें कि आपका नेता आख़िर कौन हैं। उन्होंने ने कहा कि जिसका नाम आप बताएंगे उन्हीं से हम लोग बात करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button