ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें
MP में लाडली बहनों को मिलेंगे पांच हजार रुपए: ‘मन की बात’ साझा कर जीत सकेंगी इनाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में लाडली बहना अपने मन की बात साझा करेंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतियोगिता कराएगा। जिसका आयोजन www.mp.mygov.in पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रुपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाडली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनों को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रुपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जाएगा।