दमोह स्कूल मामला: हिंदू बच्चों को जबरन पढ़ाई जाती थी नमाज, मना करने पर होती थी पिटाई
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना स्कूल में हिजाब कांड के बाद एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी लगते ही हिन्दू समाज में आक्रोश नजर आने लगा हैं। दरअसल, स्कूल में हिंदू बच्चों से नमाज पढ़ाई जाती थी। नमाज पढ़ने से मना करने पर बच्चों की पिटाई की जाती थी। साथ ही उन्हें जबरन उर्दू भाषा सिखाई जाती थी। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उन्हें जबरन उर्दू भाषा सिखाता था। और स्कूल में नमाज पढ़वाई जाती थी। और इसका विरोध करने पर शिक्षक पिटाई किया करते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी के मुंह पर पोती स्याही
वहीँ गंगा जमना स्कूल मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के मुंह पर स्याही पोत दी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा ने बताया कि बिल का भुगतान नहीं किया तो दुर्भावना वस स्याही पोती गई। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात कर शिकायत पर विचार करेंगे।