सभी खबरें

रीवा : पति ने पत्नी और बच्ची के कुल्हाड़ी से किए 22 टुकड़े ,गठरी में बाँधकर 24 घंटे तक घर में रखे रहा शव 

रीवा : पति ने पत्नी और बच्ची के कुल्हाड़ी से किए 22 टुकड़े ,गठरी में बाँधकर 24 घंटे तक घर में रखे रहा शव 

  • मऊगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की घटना 
  • अंधेरे में वह शवों को ठिकाने लगाने की फिराक में था आरोपी 
  •  बदबू आने पर गांववालों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले 

द लोकनीति डेस्क भोपाल 
क्राइम पेट्रोल में चरित्र संदेह को लेकर दिखाए जाने वाली सच्ची घटना की एक तस्वीर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सामने आ रही है। जहा पत्नी के चरित्र संदेह को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी और एकसाल की बच्ची के कुल्हाड़ी से 22 टुकड़े कर डाले। पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी दोनों के शवों को गठरी में बांधकर 24 घंटे तक घर में छिपाकर रखे रहा। आरोपी शाम को दोनों के शवों को ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन बदबू आने पर गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच कर रही है।

 
  ये है पूरा मामला 
  घटना रीवा से 70 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी छींदलाल साकेत की पहली पत्नी ने भी रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर फांसी लगा ली थी। इसके बाद उसने विधवा भाभी प्रमिला से दूसरी शादी कर ली थी। दोनों के एक साल की बेटी काजल थी।पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद आरोपी अपनी दिनचर्या जारी रखे रहा। गुरुवार दिन भर गांव में वह घूमता भी रहा, ताकि किसी को शक न हो। उसने घर की सफाई भी कर दी थी। प्रमिला के पहले पति के बेटे ने बताया कि घटना से पहले यानी बुधवार रात चाचा शराब और अंडा लेकर घर आए थे। उनके दोस्त भी साथ थे। उसे घर से बाहर निकाल दिया था। 
आरोपी की पहली पत्नी की आत्महत्या भी शक के दायरे में 
  पति ने पत्नी और 1 साल की बच्ची की हत्या के बाद कुल्हाड़ी से उनके शवों के 22 टुकड़े कर दिए। आरोपी पत्नी के शव के टुकड़े बोरी में, जबकि बच्ची के शव के टुकड़े एक गठरी में बांधकर 24 घंटे तक घर में रखा रहा।  गुरुवार देर शाम अंधेरे में वह शवों को ठिकाने लगाने की फिराक में था, तभी गांववालों ने बदबू आने पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।  एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में चरित्र संदेह के चलते हत्या होने की बात उजागर हुई है। आरोपी की पहली पत्नी की आत्महत्या भी शक के दायरे में थी। आरोपी के बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button