दमोह : "आप "का दावा पूर्व मंत्री हैं संपर्क में ,आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "4 सी" को न टिकट मिलेगी न बर्दाश्त करेंगे

“आप” का दावा पूर्व मंत्री हैं संपर्क में
,आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “4 सी” को न टिकट मिलेगी न बर्दाश्त करेंगे
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने आज एक बड़ा दावा कर दमोह जिले की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि दमोह जिले के एक पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता उनके संपर्क में हैं। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन इतना जरूर कहा कि समय आने पर नाम भी पता चल जाएगा। सिंह ने यह भी कहा कि केवल दमोह जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कई बड़े नेता और उनके परिजन पार्टी के संपर्क में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आप पार्टी नए लोगों को टिकट देगी या कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा रखेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में बहुत संभावनाएं हैं। हर उस आदमी का पार्टी में स्वागत है जो ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम “फोर सी” को बर्दाश्त नहीं कर सकते और न टिकट दी जा सकती है। सी से उनका आशय करप्ट, कम्युनल, क्रिमिनल और कैरेक्टर लेस व्यक्ति से था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह लड़ाई टिकाऊ और बिकाऊ के बीच में है। हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को टिकट देना है जो टिकाऊ हो और जिताऊ हो। पार्षद से लेकर हर बड़े पद के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे। इसके पूर्व आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। श्री राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य आम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करना है। हमारी पार्टी नगरीय सत्ता में आती है तो हम एक कार में ही ऑफिस बनाएंगे तथा नगर पालिका अध्यक्ष घर-घर जाकर समस्याओं को सुनकर उनका वहीं निराकरण करेंगे। अभी तक लोग अध्यक्ष के पास जाते हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि अध्यक्ष आम जनता के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनेगा। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार एवं सुरेश कठैत ने अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा उनके बायोडाटा लेकर रायशुमारी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।