सभी खबरें

कनपुरियाँ,लखनवी अंदाज़ में आयी पति पत्नी और वो दर्शको को खूब पसंद आयी 

  • कार्तिक आर्यन,भूमि पेडनेकर और अनन्या का लव ट्रायंगल। 
  • फिल्म को मिला फैंस का अच्छा रिस्पांस। 

हाल ही में बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म पति पत्नी और वो का डे 3 कलेक्शन 35.94 करोड़ रहा है । समाज की सच्चाई को पिक्चर के कैनवास के माध्यम से दिखाती, पिक्चर पति पत्नी और वह दर्शकों को पति पत्नी और वो का डे 3 कलेक्शन 35.94 करोड़ रहा समाज की सच्चाई को पिक्चर के कैनवास के माध्यम से दिखाती पिक्चर पति पत्नी और वह दर्शकों को रुपहले पर्दे पर बहुत ही पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी यह है जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ शहर के इर्द-गिर्द घूमती है जिस में मुख्य भूमिका निभाई है कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने।

फिल्म की कहानी शुरू होती है अभिनव त्यागी और चिंटू यानी कि फिल्म के मुख्य कलाकार कार्तिक आर्यन की स्टोरी से कार्तिक आर्यन अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं,और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए इंजीनियर पद पर चुने जाते हैं। बस इसके बाद ही उनके घर वाले उनकी शादी वेदिका त्यागी यानी फिल्म की पहली हीरोइन भूमि पेडणेकर से करवाते है। और उनका अच्छा जीवन चलते-चलते कानपुर की गलियों में घूमने लगता है और लखनऊ से आई लड़की को कानपुर पसंद आने लगता है। सब कुछ अच्छा चलते ही रहता है और फिल्म में एंट्री होती है तपस्या सिंह यानी कि अनन्या पांडे की अनन्या जो दिल्ली की रहने वाली हैं। वह लखनऊ एक प्लॉट्स के काम से आती है जहां पर उनकी मुलाकात पीडब्ल्यूडी में काम करने वाले अभिनव त्यागी यानी कि कार्तिक आर्यन से हो जाती है, और कार्तिक आर्यन उन्हें पहली ही नजर में दिल दे बैठते हैं। यहीं से शुरू होती है लव ट्रायंगल की यह अद्भुत कहानी जिसका नाम है पति पत्नी और वो अभिनव त्यागी और वेदिका त्यागी के बीच झूठ सच बोलने का खट्टा मीठा खेल शुरू हो जाता है। जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी वाइफ को फ्लर्ट करने लगते है और एक दिन अपने फ़्लर्ट में फस जाते हैं पर फिल्म की कहानी यहीं नहीं रुकती फिल्म के आगे बढ़ते-बढ़ते काफी उतार-चढ़ाव से जुड़ी हुई है। जब कार्तिक आर्यन अपनी बीवी से फ्लर्ट करने लगते हैं।  तो उनकी बीवी भी उनसे फ्लर्ट करते हुए अपने पुराने प्रेमी के साथ भाग जाती है।  इसी के आसपास घूमती हुई है कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।  जिसमें पति-पत्नी के रिश्ते को काफी अच्छे से दर्शाया गया है।  तो वहीं एक बेहतरीन दोस्त के तौर पर अपारशक्ति खुराना यानी कि फिल्म में बने रिजवी का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।  फिल्म में सनी सिंह और कृति सेनन ने भी विशेष भूमिका निभाई है, बरहाल दर्शकों को रुपहले पर्दे पर या पिक्चर काफी पसंद आ रही है।पिक्चर की रेटिंग 3.5 स्टार है। अब देखना यह है  की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितना धमाल मचाती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button