दमोह उपचुनाव हार : पार्टी की बड़ी कार्यवाही, जयंत मलैया को भेजा कारण बताओं नोटिस, इन दिग्गजों को किया निष्कासित
मध्यप्रदेश/दमोह – हाल ही में संपन्न हुई दमोह उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी को 17 से ज्यादा वोटों से हराया था। वहीं, रिजल्ट के बाद भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी ने मलैया परिवार पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी।
अब इसी सिलसिले में पार्टी ने बड़ी कार्यवाही की हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशानुसार जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। वहीं, उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया समेत पांच दमोह के मंडल अध्यक्ष को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया हैं।
जिन पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें अभाना मंडल अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल संतोष रोहित, दमयंती मंडल मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अभिलाष हजारी व बॉसा मंडल देवेन्द्र सिंह राजपूत हैं।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया, दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण पार्टी ने दमोह जिले के पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया हैं।