MP में नहीं थम रहा CRIME : पंचायत सचिव के घर पर फायरिंग, दहशत में लोग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार क्राइम रेट काम करने के लिए कई तरह के दावे कर रही हैं। लेकिन हकिगत कुछ और ही बयान कर रही है। ताजा मामला
ग्वालियर से सामने आया है, जहाँ एक पंचायत सचिव के यहां दिनदहाड़े स्कूटी सवार तीन नकबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले हुई इस घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महाराजपुरा के डीडी नगर में पंचायत सचिव दलवीर सिंह घुरैया के मकान को निशाना बनाकर तीन गोलियां दागी हैं। किस्मत से गोली किसी को नहीं लगी है, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना सुबह के वक्त की बताई जा रही है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे तीन नकाबपोश बदमाश फरार होते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव क्रसर का संचालक भी करता है। वहीं जमीन सीमांकन के विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। दलवीर का धौलपुर के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

Exit mobile version