सभी खबरें

धार :- क्राईम ब्रांच ने पकड़ा मॉब लिंचिंग की घटना का फरार इनामी बदमाश

धार :- क्राईम ब्रांच ने पकड़ा मॉब लिंचिंग की घटना का फरार इनामी बदमाश

मॉब लीचिंग की घटना में फरार 50 आरोपियों में से अब तक 46 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

धार/मनीष आमले :- इस वर्ष माह फरवरी में जिलें के थाना तिरला अंतर्गत ग्राम खिडकिया-बोरलाई में घटित माँब लिंचिंग की घटना में अब तक फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने निर्देश दिए थे।
       क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना तिरला अंतर्गत ग्राम खिडकिया अंतर्गत घटित माँब लिंचिंग की घटना में फरार नामजद ईनामी बदमाश बट्टु पिता बुदेसिंह रावत निवासी टेमरिया, ग्राम बोरलाई आने वाला है। 
       क्राईम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टेमरिया-बोरलाई रोड़ पर नाकाबंदी की, कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए का एक व्यक्ति आता दिखा,  जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- बट्टू पिता बुदेसिंह रावत जाति भीलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम टेमरिया मवलीपुरा फलिया थाना मनावर जिला धार बताया।
        बट्टू रावत थाना तिरला के अपराध क्रमांक 22/20 धारा 147, 148, 149, 435, 427, 307, 302, 395, 397, 120-बी भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रू. का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस थाना तिरला में लाने के बाद पूछताछ में आरोपी बट्टु रावत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया एवं पुलिस टीम को बताया कि मैंने 5 फरवरी 2020 को 10-11 बजे के बीच गांव बोरलाई में बच्चा चोर की अफवाह पर गांव के लालसिंह, छोटु, राकेश, दीपक व अन्य गांव के लोगो के साथ मिलकर एकमत होकर दो कार वालो को बोरलाई में रोककर उसमें बैठे 5-6 लोगो को जान से मारने की नियत से पत्थर, डंडो से मारपीट की थी तथा पत्थर व डंडा वही फेक दिया था। आरोपी बट्टु रावत को गिरफ्तार कर थाना तिरला पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button