कोरोना के डर से दंपति ने किया आत्मदाह, काफी दिनों से ख़राब थी तबियत
भोपाल डेस्क (गौतम कुमार) : कोरोना वायरस के चलते भारत समेत पूरी दुनिया सकते में है, विश्व के ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन कर दिया है, भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, देश में डॉक्टरों, नर्सों की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। सरकार बार-बार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है। लेकिन लॉकडाउन के बाद भी लगातार बढ़ते मामलों की वजह से आम लोगों के मन में कोरोना का खौफ बैठ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के राजमंड्री में एक दंपति आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि हमारा तबियत ठीक नहीं है, शक है कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हम अपने जिंदगी से परेशान हैं, इसीलिए हम आत्महत्या करने जा रहे हैं, हमारी मौत के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं है।
बता दें कि आत्मदाह करने वाला व्यक्ति सतीश (40), पेशे से ऑटो ड्राइवर था और उसकी पत्नी वेंकट लक्ष्मी (35) ने एक सुनसान जगह जाकर खुदपर पेट्रोल चिढ़क कर आग लगा ली।
पुलिस को घटनास्थल में सुसाइड नोट और पेट्रोल की बोतल मिली। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है, पुलिस की कलूज़ टीम भी सबूत इकट्ठे करने में जुटी है। जबकि उनके करीबी लोगों का कहना है कि वे आर्थिक परेशानी झेल रहे थे, उसको पिछले कई दिनों से शारीरिक परेशानी थी, कोरोना है लिख दिए होंगें।