सभी खबरें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ संक्रामक और मौसमी बीमारियों को भी फैलने से रोकने दल गठित

 

  • *अभियान के तौर पर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश जारी*
  • *अधिकारी-कर्मचारी कार्यों में कोई लापरवाही न बरतें-निगमायुक्त*

जबलपुर – वर्षाकाल में मच्छरों के प्रकोप के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया आदि के फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक संस्थान, शासकीय संस्थान एवं प्राईवेट संस्थानों, अस्पतालों, खुले प्लाटों आदि का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया जाकर पानी के जमाव स्थलों एवं कूलरों में लार्वा पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर जुर्माना की कार्यवाही किये जाने जिला चिकित्सालय मलेरिया विभाग एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त रूप से 3 दल गठित किये गए हैं जिसमें दल क्रमांक 1 दल प्रभारी/सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  अनिल जैन,  सुनील गुजराती, जिला चिकित्सालय मलेरिया विभाग के सुपरवाईजर  अनिल उसराठे, दल सहायक/मुख्य स्वच्छता निरीक्षक  आनंद राव, श्री पोलाराव,  इन्द्र कुमार तामिया,  हिटलर अर्खेल,  अनिल मिश्रा एवं श्रीमती तृप्ति चौधरी, दल क्रमांक 2 दल प्रभारी/सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  के.के. दुबे,  आर.पी. गुप्ता, जिला चिकित्सालय मलेरिया विभाग के सुपरवाईजर ओ.पी. साहू, दल सहायक/मुख्य स्वच्छता निरीक्षक  विष्णुकांत दुबे,  धर्मेन्द्र राज,  अतुल रैकवार,  रवीन्द्र सिंह ठाकुर,  अर्जुन यादव, एवं दल क्रमांक 3 दल प्रभारी/सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  अनिल बारी,  विमल मिश्रा, जिला चिकित्सालय मलेरिया विभाग के सुपरवाईजर  राजेन्द्र नागमर्शी, दल सहायक/मुख्य स्वच्छता निरीक्षक  प्रीतेश मासोडकर, श्रीमती हर्षा पटैल, सुश्री अगस्ते, श्रीमती राधा गायकवाड़,  कालूराम सोलंकी आदि। उपरोक्त दल के प्रभारी प्रतिदिन अपने अपने अधिनस्थ टीम के सदस्यों के साथ कार्यवाही करेगें तथा प्रतिदिन की कार्यवाही का प्रतिवेदन स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत करेगें। उक्त के साथ साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी जो कार्रवाई प्रतिदिन की जा रही है, उसे भी जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ।निगमायुक्त ने उक्त कार्यों में कोई भी लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी है। निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह ने सभी संबंधित दल प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर जुर्माना अधिरोपित करें ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को रोका जा सके। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने एवं लापरवाही पाए जाने पर संबंधिततों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने  की भी चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button