मध्यप्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, जानिए अब तक कितने हुए संक्रमित
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मध्यप्रदेश में दिन-प्रतिदिन करो ना तेरी से पैर पसारता जा रहा है.
प्रदेश में अब तक कुल 11 से 64 लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं अगर बात इंदौर की करें तो इंदौर में अब तक 707 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले.
वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुल 196 मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में कुल 55 मौतें हो चुकी हैं. लगातार संक्रमण के बढ़ते आंकड़े से प्रदेश की जनता चिंतित है. इंदौर भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां पर किसी का भी आना-जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
प्रदेश में अब तक 65 लोगों को ठीक किया जा चुका है. एक तरफ लोग महामारी की मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ राजनेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से लगातार विपक्ष पार्टी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कस रही है.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को कहा कि आपकी वन मैन गवर्नमेंट पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.