सभी खबरें

Corona Latest Update:-3 लाख के पार पहुंचा कोरोना का मीटर

Corona Latest Update:-3 लाख के पार पहुंचा कोरोना का मीटर

 नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- देश में लगातार कोरोनावायरस (CoronaVirus)मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है अभी आंकड़ा 300000 के पार हो चुका है. बीते 24 घंटे में सबसे तेजी से मामले सामने आए हैं, 24 घंटे में 11458 मामले सामने आए हैं. 

अब तक कुल 3,08,993 मामले हो चुके हैं. वही कुल 154330 मरीज ठीक हुए हैं.
 जबकि 8884 लोगों की मौत हो गई.
 बीते 24 घंटों में 386 लोगों की मौत का मामला सामने आया है.
 रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. भारत काा रिकवरी रेट-49.94% तक पहुंच गया है.केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों से कोविड-19 के उभरते केंद्रों (अत्यधिक मामलों वाले नये स्थानों) पर विशेष ध्यान देने और कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये सख्त कदम उठाने को कहा. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय बढ़ कर अब 17.4 हो गया है, जो कुछ हफ्ते पहले 15.4 दिन था.. 

वहीं, इन सबके बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं। पीएम मोदी की ये बैठक 16-17 जून दो दिन लगातार होगी। दोनों दिन पीएम मोदी की राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर तीन बजे से शुरू होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button