सभी खबरें
Corona Live Updates: पंजाब के पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की मौत
Corona Live Updates: पंजाब के पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की मौत
पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 46 पहुंच चुकी है वही राज्य में लॉकडाउन की भी पालन किया जा रहा है बावजूद इसके पद्म श्री निर्मल सिंह खालसा की अमृतसर में मौत हो गई है.बता दें कि उन्हें रात को वेंटीलेटर पर रखा गया था. और सुबह साढ़े चार बजे अस्पताल में मौत हो गई. कोरोना वायरस की वजह से अब तक पंजाब में अब तक 5 लोगो की मौत हो चुकी है।