कोरोना का कहर : भोपाल में मिले रिकॉर्ड 95 मरीज़, लागू किया गया कर्फ्यू
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) का कहर तेज़ी के साथ बढ़ रहा हैं। आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। हैरानी की बात ये है कि शनिवार को रिकॉर्ड 95 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई।
जारी रिपोर्ट के मुताबिक 95 नए पॉजिटिव (95 Positive Cases) मामले सामने आए हैं। जिनमें 7 निगम कर्मचारी, तीन पुलिसकर्मी के साथ एक मीडिया संस्थान के 16 कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
वहीं, कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी भोपाल में आज टोटल लॉकडाउन ( Total Lockdown ) किया गया हैं। राजधानी में आज कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। इस दौरान आपातकाल सेवा (Emergency Services) को छोड़कर सभी चीजें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
जबकि, शहर के नए कोरोना हॉट स्पॉट इब्राहिमगंज (Ibrahimganj) में रविवार से 19 जुलाई तक सात दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा।