ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
MP में फिर बढ़ा Corona का कहर, भोपाल-इंदौर बना Hotspot
भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलें एक बार फिर बढ़ते हुए नज़र आ रहे है, जो इस समय चिंता का विषय बना हुआ हैं। हालही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 6652 जांच में 130 नए पॉजिटिव सामने आए है और 111 मरीज ठीक हुए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 807 पहुंच गई है।
रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10 लाख 45 हजार 532 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 33 हजार 980 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10,745 लोगों की जान जा चुकी है।
राजधानी भोपाल की बात करे तो यहां बीते 24 घंटे के भीतर 37 नए मामलें सामने आए हैं। बता दे कि शहर में सात दिन में 211 एक्टिव केस मिले हैं यानी औसतन 30 केस हर दिन सामने आ रहे हैं।
जबकि, आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 58 नए मामलें सामने आए है। रिपोर्ट की मानें तो इंदौर में जुलाई माह का औसत संक्रमण दर भी 10 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है।
वहीं, हैरानी की बात तो ये है कि लगातार बढते केसों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नहीं नजर आ रहा है। रोजाना 25 से 30 प्रतिशत सैंपलिंग ही मध्य प्रदेश और भोपाल में हो रही है, जबकी प्रदेश में हर दिन 25 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन रोज 7 हजार से भी कम जांचें हो रही हैं।