Corona Crisis : "शिव राज" सरकार का एक और बड़ा फ़ैसला, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ हैं। यहां लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ‘क्वारेंटाइन’ एवं ‘आइसोलेशन’ को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गाइड लाइन तैयार कर प्रत्येक जिले को भेजने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले ऐसे मरीज जिनके घर में इसके लिए व्यवस्था है तथा जो घर पर ही रहना चाहते हैं, वे घर में ही आइसोलेट हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके ‘होम आइसोलेशन’ के दौरान उनके उपचार एवं देखभाल की मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने निर्देश दिए हे कि ‘क्वारेंटाइन’ एवं ‘आइसोलेशन’ किए जाने के संबंध में जिलों को गाइडलाइन दोबारा जारी करें।
वहीं, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि इस संबंध में जिलों को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं।