सावधान : भारत में कोरोना ने नहीं दिखाया है अपना असली रूप, आ सकते हैं लाखों नए मामले
Bhopal Desk Gautam : विश्वभर में कोरोना वायरस नाम की आंधी ने कोहराम मचा रखा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कई हज़ार मामले आ चुकें हैं। कई हज़ार लोगों को यह वायरस लील चूका है और कईयों को मौत देने की ओर अग्रसर है। सिर्फ चीन और इटली में कई मौतें हो चुकीं है। भरत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और इसके आगोश में 3 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के वृद्ध तक शामिल हैं। पर डॉक्टरों का कहना है कि भारत में यह वायरस अभी सेकंड स्टेज तक ही पहुंचा है। और क्या कहा डॉक्टरों ने आइये जानते हैं।
वायरस संक्रमण की सुनामी आएगी
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में दूसरे स्तर पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह संक्रमण उन्हीं लोगों में फैला है जो संक्रमण वाले देशों से भारत आए या फिर उन लोगों में फैला जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए है। सेंटर फॉर डिसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक डॉ रमन लक्ष्मीनारायण ने एक बातचीत में कहा कि आने वाले वक्त में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की सुनामी आ सकती है।
कम टेस्ट हुए हैं इसलिए कम मामले
डॉक्टर की माने तो वायरस संक्रमण जब भारत में आएगा तो मामला अत्यंत गंभीर हो जाएगा। हॉस्पिटल के लिहाज से भारत में तैयारियां अभी कम है और इसके बचाव के लिए जो जरूरी उपाय होने चाहिए वह अभी भी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, आने वाले सप्ताह में जब ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जाएंगे तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। भारत में कोरोना का फैलना आसान है क्योंकि इस देश की जनसंख्या काफी ज्यादा है।