MP में Corona Blast, विदेश से इंदौर लौटे 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे दिल्ली, मचा हड़कंप
भोपाल : मध्य प्रदेश में फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज फिर 23 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, इसमें इंदौर में 9 और भोपाल में 6 पॉजिटिव मिले है।
इंदौर-भोपाल के केसों ने लगातार चिंता बढ़ा रखी है। विदेशों से लौटे लोगों के लगातार पॉजिटिव आने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर से 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली भेजे गए हैं।
दरअसल, सोमवार को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की लैब में कराई जांच में अफ्रीकन कंट्री से लौटे 3 मरीजों में से 2 में ओमिक्रॉन म्यूटेंट का संदेह पाए जाने से हड़कंप मच गया है। सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दिनों दिन बढ़ते आंकड़े टेंशन बढ़ा रहे है। बीते 32 दिन में 524 केस मिल चुके हैं। इंदौर में दिसंबर के 20 दिन में 131 केस मिले चुके है, तो वही भोपाल में अभी 62 एक्टिव केस है।
इधर, सरकार भी इन हालातों को लेकर चिंता में डूबी हुई है, मुख्यमंत्री शिवराज भी अला अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए है कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जाए, साथ ही सीएम ने निर्देश दिए है कि तीसरी लहर को देखते हुए सारे इंतेज़ाम किए जाए।