सभी खबरें

जबलपुर में कोरोना विस्पोट, मिले 326 संक्रमित, हाई कोर्ट में भी घोषित की गई अवकाश 

मध्यप्रदेश/जबलपुर – गुरुवार को जबलपुर में 2085 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 326 नये मरीज सामने आए हैं। बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 326 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 175 हो गई हैं। पिछले चौबीस घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 278 हो गई हैं। वहीं, अगर एक्टिव केस की बात करे तो जबलपुर में कोरोना के 2015 एक्टिव केस हो गए हैं।  

लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के कारण जबलपुर हाईकोर्ट में 15 और 16 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दी गई हैं। चीफ जस्टिस के निर्देश पर HC के रजिस्ट्रार जनरल ने इसके आदेश जारी किए हैं। यानी अब जबलपुर हाई कोर्ट 19 अप्रैल को खुलेगा। दरअसल 10 से 14 और 17,18 अप्रैल को पहले ही अवकाश हैं। बता दे कि हाईकोर्ट के कई कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button